9 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मनाया जाएगा नवकार मंत्र दिवस; विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगा मुख्य समारोह, प्रधानमंत्री मोदी देंगे संबोधन

बेंगलुरु, 5 अप्रैल 2025:
जैन समाज द्वारा 9 अप्रैल 2025 को नवकार मंत्र दिवस विश्व स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह आध्यात्मिक आयोजन 108 देशों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। भारत में 6000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर का मुख्य समारोह नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और इस वैश्विक आध्यात्मिक आयोजन के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है शांति, अहिंसा और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना। इसके अंतर्गत नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण किया जाएगा, जो जैन धर्म का एक अत्यंत पवित्र और प्राचीन मंत्र है। यह मंत्रोच्चार भारतीय समयानुसार सुबह 8:01 बजे से 9:36 बजे तक एक साथ पूरी दुनिया में किया जाएगा, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का एक वैश्विक प्रवाह उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा।

बेंगलुरु में मुख्य आयोजन गांधीनगर स्थित फ्रीडम पार्क में होगा, जबकि शहर के विभिन्न भागों में अन्य कार्यक्रम स्थल भी निर्धारित किए गए हैं:

महावीर धर्मशाला, वीवी पुरम

गणेश बाग, भगवान महावीर रोड

मेवाड़ भवन, यशवंतपुरा


इन स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।

प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरु में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि मानवता और विश्व शांति का प्रतीक है। कार्यक्रम के संयोजक ने कहा,

> “नवकार मंत्र दिवस एक ऐसा अवसर है जो सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एक साथ लाता है। हम मानते हैं कि इस मंत्र के सामूहिक जप से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा विश्व भर में शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएगी।”



कार्यक्रम के अंतर्गत जैन समाज ने भारत सरकार से यह अनुरोध भी किया है कि 9 अप्रैल को ‘नवकार दिवस’ के रूप में राष्ट्रीय मान्यता दी जाए, ताकि इसे विश्व शांति और आध्यात्मिक एकता के दिन के रूप में स्वीकार किया जा सके।

यह आयोजन सभी के लिए खुला है, और आयोजक हर व्यक्ति को इसमें प्रत्यक्ष या ऑनलाइन माध्यम से शामिल होकर इस आध्यात्मिक प्रयास का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

रंजीत सोलंकी, चेयरमैन, दक्षिण चैप्टर

नितिन लूनिया, मुख्य सचिव, दक्षिण चैप्टर

विमल कतारिया, चेयरमैन, उत्तर चैप्टर

विजय सिंघवी, मुख्य सचिव, उत्तर चैप्टर.

Comments

Popular posts from this blog

ಗ್ರಾಮ ಸಹಾಯಕರ ವಿವಿಧ ಬೇಡಿಕೆಗಳ ಈಡೇರಿಕೆಗಾಗಿ ಅನಿರ್ದಿಷ್ಠಾವಧಿ ಮುಷ್ಕರ ದಿನಾಂಕ 9/6/2025 ರಂದು ಫ್ರೀಡಂ ಪಾರ್ಕ್ ನಲ್ಲಿ ನಡೆಯುತ್ತದೆ

ಮುಳಖೇಡ, ಸೇಡಂ ತಾಲ್ಲೂಕು, ಕಲಬುರ್ಗಿ ಜಿಲ್ಲಾ ಗ್ರಾಮ ಪಂಚಾಯತ್ ಗ್ರಂಥಪಾಲಕಿ ಶ್ರೀಮತಿ ಭಾಗ್ಯವತಿ ಮಠ ಆತ್ಮಹತ್ಯೆ

Methodist Church in India Announces New Leadership, Disputes Former Bishop’s Claims